‘पुष्पा 2’ के लिए अल्लू अर्जुन की फीस उड़ा देगी बॉलीवुड और हॉलीवुड के होश, जानिए रकम

हैदराबाद : फिल्म ‘पुष्पा’ ने अच्छी कमाई की है। फिल्म को रिलीज हुए अच्छा खासा समय बीत चुका है। मगर अब भी पुष्पा लोगों के जहन में है। फिल्म के गानें और अभिनेता अल्लू अर्जुन के अभिनय ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया है। वहीं इस फिल्म की शानदार सफलता के बाद अब फिल्म के सीक्वल का इंतजार भी खत्म हो रहा है। आपको बता दें कि पुष्पा 2 की शूटिंग भी जल्द शुरू होने जा रही है। चर्चा है की फिल्म पुष्पा 2 साल 2023 में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के साथ ही अल्लू अर्जुन की फीस भी खास सुर्खियों में रहने की संभावना है।

पुष्पा फिल्म की सफलता के बाद यानी डेढ़ साल बाद पुष्पा 2 रिलीज होगी। फिल्म साल 2023 में पर्दे पर लगेगी। फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह साफ दिखाई दे रहा है। वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो पहले पार्ट का बजट 200 करोड़ था। वहीं अब सीक्वल की बात करें तो पुष्पा 2 फिल्म को लेकर बजट 400 करोड़ बताया जा रहा है। चर्चा है कि फिल्म पहले से ज्यादा लोगों का मन मोह लेने वाली बनाई जा रही है।

अब अभिनेता अल्लू अर्जुन की फीस की बात करें तो जेब में 100 करोड़ रखने का विचार हैं। यानी कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के लिए 100 करोड़ ले रहे हैं। इस समय फीस को सुन हर कोई हैरान हैृ। अगर अल्लू इतनी ही फीस लेंगे तो यह अब तक की सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली फीसों में से एक होगी।

दूसरी ओर करण जौहर ने जबसे अपने शो ‘कॉफी विद करण’ के अपकमिंग सीजन की जानकारी शेयर की है, तब से लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। सभी इस चैट शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबर आ रही है कि करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में ‘पुष्पा’ स्टार्स अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, टीम ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना से संपर्क किया और वे दोनों इसके लिए काफी उत्साहित हैं। कहा जा रहा है कि मेकर्स अब साउथ ऑडियंस का ध्यान भी खींचना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X