हैदराबाद: आचार्य आनंद ऋषि साहित्य निधि के तत्वावधान में आनंद ऋषि साहित्य पुरस्कार व तेजराज जैन सेवा पुरस्कार समारोह रविवार को रामकोट स्थित कच्छी भवन के सभागार में आयोजित किया गया।
आनंद ऋषि साहित्य पुरस्कार मूलतः मलयालम भाषी मौलिक व अनूदित साहित्य के प्रसिद्ध लेखक तथा कथाकार जिन्होंने हिंदी साहित्य में एम फिल करने के पश्चात स्वतंत्रता आंदोलन पर आधारित उपन्यासों के विश्लेषणात्मक अध्ययन के लिए डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त, साहित्य के पुजारी, बहुभाषी विज्ञ डॉक्टर केसी अजय कुमार को राष्ट्रसंत श्री आनंद ऋषि जी के नाम से प्रवर्तित 31 वें आचार्य आनंद ऋषि साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान अजय कुमार को 31 हजार रुपये, शॉल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
इसी तरह नगर के प्रसिद्ध साहित्यकार स्वर्गीय तेजराज जैन के नाम पर प्रारंभ किये गये तृतीय तेजराज जैन सेवा पुरस्कार को नगर की बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी, समाज सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने में सक्षम, सेवा की प्रतिमूर्ति, साहित्य सुधी, कार्यक्रम संचालनों में दक्ष, अनेक सेवा संस्थाओं में कार्यकुशलता का परचम लहराने में संकल्प बद्ध श्रीमती मीना मुथा को प्रदान किया गया। इस दौरान मीना मुथा को 11 हजार रुपये, शॉल व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
संबंधित खबर :
इस कार्यक्रम में महासाध्वियों ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों को आचार्य आनंद ऋषि के दिखाये मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर नगरद्वय के लगभग एक हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया।