हैदराबाद: अभिनय सुधा कला वारधि (सांस्कृतिक सेवा संगठन) की ओर से सेवा रत्न पुरस्कार और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ वाकुलाभरणम कृष्णमोहन राव और भारतीय सत्यवाणी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
बुधवार को बोक्कुलकुंटा में तेलंगाना सरस्वती परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कृष्णमोहन राव और भारतीय सत्यवाणी ने कहा कि देश सभी क्षेत्रों में तभी विकसित होगा जब छात्र अध्ययन करेंगे और हर क्षेत्र के गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक क्षेत्र में भी भाग लेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना सरकार हमेशा सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलाकारों और सामाजिक संगठनों को हर प्रकार से सहयोग और समर्थन करेगी। युवा कलाकारों से लोक कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम और अन्य नृत्यों को प्रोत्साहित करने और कला क्षेत्र को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री रोजा रमणी, श्रीमती जुपल्ली मंजुला राव, श्रीमती मेजर डी जयसुधा, डॉ राजनारायण मुदिराज, डॉ चिन्मय ताम्मारेड्डी नागार्जुन, श्रीधर ने भाग लिया और कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान शहर के अनेक लोग उपस्थित थे।