हैदराबाद: तेलंगाना के मुलुगु जिले में एक वकील की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इनोवा कार में जा कर रहे वकील की बीच रास्ते में कुल्हाड़ियों और चाकुओं से बेरहमी से हमला किया। इस हमले में वकील की मौके पर ही मौत हो गई। यह वारदात सोमवार रात मुलुगु-वरंगल मुख्य मार्ग पर हुई है।
हत्या के पीछे भूमि विवाद कारण
मिली जानकारी के अनुसार, एडवोकेट मल्लारेड्डी मुलुगु जिला मुख्यालय से मल्लमपल्ली की ओर जा रहे थे। इसी समय पंदिकुंटा स्टेज के पास कुछ बदमाश घात लगाकर बैठे थे। इनोवा कार मौके पर पहुंचते ही बदमाशों ने मल्लारेड्डी को कार से बाहर खींच लिया और चाकुओं और कुल्हाड़ियों से अंधाधुंध हमला कर उनकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे मल्लमपल्ली भूमि विवाद ही कारण है। पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है।
लाल मिट्टी की जमीन विवाद
पता चला है कि वकील मल्लारेड्डी के पास मल्लमपल्ली में लाल मिट्टी की जमीन है। इसी जमीनों को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा है। हत्या की वजह यह जमीन विवाद ही है। मुलुगु जिले के एसपी संग्राम सिंह एस पाटिल ने घटना स्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मल्लारेड्डी का गृहनगर रेगोंडा मंडल के जोगमपल्ली है। वर्तमान में वकील मल्लारेड्डी हनुमाकोंडा के एडवोकेट कॉलोनी में रह रहा हैं। मृतक को पत्नी और दो बेटियां हैं। एक बेटी से शादी हो चुकी है।
कार चालक का बयान
कार चालक सारंगम ने बताया कि मुलुगु जिला मुख्यालय से हनुमाकोंडा की ओर जाते समय भूपालनगर (पंदिकुंटा) क्रॉस रोड के पास पीछे से शिफ्ट डिजायर कार ने टकर मार दी। देखते ही देखते कार में सवार पांच बदमाश उतरकर आये और झगड़ा करते हुए बाजू में ले गये। कुछ बदमाशों ने मल्लारेड्डी को कार में से नीचे खींचकर अंधाधुंध चाकुओं और कुल्हाड़ियों से मारकर वहां से फरार हो गये।
अदालत का बहिष्कार
वरंगल बार एसोसिएशन ने वकील मल्लारेड्डी की हत्या की निंदा की है। साथ ही वकील की हत्या के विरोध में मंगलवार को अदालत का बहिष्कार करने का फैसला किया। उन्होंने मांग की कि दोषियों की तत्काल पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।