हैदराबाद : तेलंगाना इंटर बोर्ड ने इंटर सिलेबस को कम करने का फैसला किया है। सोमवार को जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि इंटर की परीक्षाएं 70 फीसदी सिलेबस के साथ कराई जाएंगी।
बोर्ड ने स्पष्ट किया कि कोरोना के चलते जो कॉलेज जून में शुरू होना चाहिए था, मगर सितंबर के आखिर में शुरू हुए है। इसके चलते सौ फीसदी सिलेबस की जगह तीस फीसदी की कटौती की गई हैं। इंटर बोर्ड ने 70 फीसदी सिलेबस के साथ परीक्षाएं संचालित कराने का फैसला लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा संचालित किये जाने वाले 70 फीसदी सिलेबस के साथ ही हटाये गये 30 फीसदी सिलेबस का ब्योरा बोर्ड के वेबसाइट पर पोस्ट कर दिया गया है। इंटर बोर्ड ने इस शैक्षणिक वर्ष के लिए मॉडल प्रश्न पत्र भी उपलब्ध कराया हैं।