हैदराबाद : बीजेपी और टीआरएस के बीच धान खरीद को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। मुख्यमंत्री केसीआर ने आरोप लगाया है कि अनाज खरीद को लेकर केंद्र सरकार दोहरी नीति अपना रही है। वहीं बीजेपी ने कहा कि टीआरएस ही जानबूझकर धान की खरीदी नहीं कर रही हैं। इसी बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी और टीआरएस धान खरीदी को लेकर ड्रामा कर रहे हैं।
इसी बीच मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने धान खरीदी मुद्दे को लेकर महाधरना करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने केंद्र से मांग की कि धान की खरीदी के मामले में स्पष्टता दें। मुख्य रूप से खरीदी करेगी या नहीं बतायें। साथ ही सीएम केसीआर ऐलान किया कि धान खरीदी विषय को लेकर गुरुवार को इंदिरा पार्क में किसानों के लिए महाधरना किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महाधरना सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। इसके बाद राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी बीच तेलंगाना कांग्रेस ने गुरुवार को तेलंगाना में धरना और रैली कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है।