हैदराबाद : चुनाव अधिकारियों ने हुजूराबाद उपचुनाव की मतगणना के लिए पूरी तैयारियां की है। मतगणना 2 नवंबर को सुबह 8 बजे एसआरआर डिग्री कॉलेज करीमनगर में शुरू होगी। पहले आधे घंटे में पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। कुल 753 लोगों के पोस्टल बैलेट हैं।
अधिकारियों ने आगे बताया कि कोविड नियमो के नुसार मतगणना दो हॉलों में की जाएगी। हर एक हॉल में 7 टेबल के हिसाब से हर राउंड को 14 टेबल पर 14 ईवीएम की गिनती की जाएगी। मतगणना कुल 22 राउंड में पूरी हो जाएगी।
आपको बता दें कि हुजूराबाद उपचुनाव के एग्जिट पोल ने बीजेपी के उम्मीदवार ईटेला की जीत बताया हैं। कौटल्या सोल्यूशन्स एग्जिट पोल ने बीजेपी को 47 फीसदी, टीआरएस को 40 फीसदी, कांग्रेस को 8 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोटिंग होने की संभावना व्यक्त किया है। इसी तरह नागन्ना एग्जिट पोल ने बीजेपी को 42.90 से 45.50 फीसदी, टीआरएस को 45.30 से 48.9 फीसदी, कांग्रेस को 2.25 से 4 फीसदी और अन्य को 5.51 से 6.50 फीसदी, मिशन चैतन्य एग्जिट पोल ने बीजेपी को 59.20 फीसदी, टीआरएस को 39.26 फीसदी, कांग्रेस को 0.69 फीसदी और अन्य को 0.85 फीसदी और पोलिटकल लेबोरेटरी एग्जिट पोल ने बीजेपी को 51 फीसदी, टीआरएस को 42 फीसदी और कांग्रेस को 2 से 3 फीसदी वोट डाले जाने की बात कही है।