हैदराबाद : हुजूराबाद उपचुनाव में अधिकतर मतदान में पुरुषों से अधिक महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें हैं। इसी क्रम में अधिकतर महिलाएं अपने-अपने मकानों में रसोई गैस सिलेंडरों को नमन करके मतदाता केंद्रों को वोट डालने जा रहे हैं। इस समय यही चर्चा का विषय बना है। इससे संबंधित फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गये हैं।
महिलाओं की ओर से गैस सिलेंडर को नमन करने के वोट डालने के लिए जाने के पीछे एक बड़ा कारण भी है। पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल, डिजिल के साथ गैस सिलेंडर के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जल्द ही गैस सिलेंडर के दाम एक हजार रुपये पार होने की खबरें आ रही है। इसी के चलते हुजूराबाद उपचुनाव प्रचार के दौरान टीआरएस और बीजेपी के बीच मुख्य रूप से पेट्रोल, डिजिल और गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर आरोप और प्रत्यारोप लगाये गये हैं।
एक चुनाव प्रचार सभा में मंत्री हरीश राव ने महिला वोटरों से आह्वान किया कि गैस सिलेंडर के दाम कम होना है तो बीजेपी को सबक सिखाये। मुख्य रूप से मतदान के दिन निर्वचान क्षेत्र की महिलाएं गैस सिलेंडर को नमन करके बीजेपी को दफनाने के लिए वोट डाले। चर्चा है कि हरीश के आह्वान के चलते ही महिलाएं गैस सिलेंडर को नमन करके वोट डालने मतदान केंद्र जा रहे हैं।