हैदराबाद : भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस समय सीरीज 1-1 से बराबर है। पहला मैच भारत तो दूसरा साउथ अफ्रीका ने जीता है। अब धर्मशाला में भी एक रोमांचक मुकाबले की पूरी उम्मीद है।
धर्मशाला में तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। यहां बल्लेबाज खुलकर रन बनाते हैं जबकि शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाज काफी घातक साबित होते हैं। तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच अच्छा कॉन्टेस्ट देखने को मिलता है। यहां पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद नहीं मिलती।
हालांकि, फिर भी मिडल ओवर में वे अहम भूमिका निभा सकते हैं। ड्यू के चलते जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। धर्मशाला में अब तक कुल 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 4 तो दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने 6 मुकाबले जीते हैं। इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 137 रन है।
यह भी पढ़ें-
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को धर्मशाला में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा। ठंड जरूर होगी। बारिश की संभावना नहीं के बराबर है।
