हैदराबाद : मंगलवार को विजयवाडा में डॉ एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस का 27वां दीक्षांत समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस दौरान आंध्र प्रदेश के राज्यपाल सय्यद अब्दुल नजीर के हाथों पगडपल्ली डॉ अरुण अरोड़ा को परुपुडी गोपाल कृष्ण स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
गोपाल कृष्णा डीएम गैस्ट्रोएंटरोलॉजी 2018 बैच के छात्र रह चुके है। उत्तीर्ण होने पर डॉ अरुण अरोड़ा को दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। वर्तमान में डॉ गोपाल कृष्णा गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के मेडकवर हाईटेक सिटी हैदराबाद में कार्यरत है। इस अवसर पर परिजन और मित्रों ने गोपाल को बधाई दी है।
Also Read-
आपको बता दें कि डॉ अरुण अरोड़ा डॉ बीआर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी में आर्टिस्ट के रूप में कार्य कर चुके रमेश के पुत्र है। रमेश की बेटी भी एक अच्छी आर्टिस्ट है और अच्छी पेंटिंग भी करती है।
