चेनै (तमिलनाडु)/बीकानेर (राजस्थान): 27-30 जून-2025 को राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर, राजस्थान में आयोजित ‘फेडरेशन कप रोलर डर्बी-2025’ में तमिलनाडु की महिला और पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान के अधिकारी बने। इससे तमिलनाडु भर में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है। इस प्रतियोगिता में भारत के कई राज्यों की टीमों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था। स्केटिंग किड्स चेन्नै के कोच विजय राज ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
कोच ने आगे बताया कि तमिलनाडु टीम का नेतृत्व कर रही थीं वेलामल न्यू जन स्कूल, सूरापेट की छात्रा सुश्री आरुषि चौरसिया। टीम में उनके साथ मेनगा, निदर्शना, जयारक्षिता, शाविल्या, पूवरसी, हंसुजा, नंदिता, छात्रा और मोनिका। तमिलनाडु कोच सुश्री मृदुभाषिणी की निर्देशन में सभी खिलाड़ियों ने खेल के मैदान में अपना हुनर प्रदर्शित किया और कांस्य पदक प्राप्त किया। खिलाड़ी संतोष शिवा के नेतृत्व में पुरुष वर्ग ने भी तीसरा स्थान प्राप्त करके कांस्य पदक जीता। इस उपलब्धि ने न केवल तमिलनाडु रोलर स्केटिंग एसोसिएशन (TNRSA) को गौरवान्वित किया है, बल्कि सभी युवाओं के लिए प्रेरणा भी प्रस्तुत की है।
Also Read-
तमिलनाडु रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के प्रेसीडेंट प्रताप और अधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई देते हुए यह आशा व्यक्त कि यह उपलब्धि आने वाले खिलाड़ियों के लिए एक नया मानक स्थापित करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में तमिलनाडु की टीमें अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपने आपको कायम करेंगी। इस ऐतिहासिक जीत के लिए आरुषि, संतोष शिवा और उनकी टीम बधाई के पात्र हैं।
