हैदराबाद : सैदाबाद सिंगरेणी कॉलोनी में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले के आरोपी राजू ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गुरुवार को सुबह उसके शव को जनगाम जिले के चिल्पुर मंडल के चिन्नपेंड्याल गांव के पास बने ब्रिज नंबर 436 के पास रेलवे ट्रैक पर पाया है।
पुलिस ने शव के हाथ पर लिखे टैटू के आधार पर उसकी पहचान आरोपी राजू के रूप में की है। पुलिस राजू को पकड़ने के लिए आठ दिनों से तलाश कर रही है। इससे पहले पुलिस ने राजू का सुराग बताने वालों को दस लाख रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है। राजू के आत्महत्या की घटना लेकर अनेक संदेह व्यक्त किये जा रहे हैं।
इसी बीच प्रत्यक्षदर्शियों ने राजू के आत्महत्या के बारे मीडिया को बताया है। गुरुवार को सुबह रेलवे कीमैन कुमार और सारंगपाणी चिन्नापेंड्याला गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति संदेहास्पद हालात में दिखाई दिया।
हमें पास आते देखकर वह झाड़ियों में जाकर छीप गया। कुछ समय तक छीपकर रहने के बाद राजू कोणार्क एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। हमने राजू को सुबह 8.30 बजे देखा था। उसके बाद वह दिखाई नहीं दिया। इसके बाद हम अपने काम में व्यस्त हो गये।
इसी बीच स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि रेलवे ब्रिज के पास एक शव पड़ा है। हम जाकर देखे तो वह मर चुका था। इसके चलते हमने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस ने आकर देखा और उसकी पहचान टैटू के आधार पर आरोपी राजू के रूप में की।
तेलंगाना के डीजीपी महेंद्र रेड्डी ने इसकी पुष्टि कर दी है। डीजीपी ने ट्वीट कर लिखा, ”सिंगारेनी कॉलोनी में रेप और मर्डर करने वाले आरोपी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। शरीर पर मिले निशान के आधार पर आरोपी की पुष्टि की गई है।”
दूसरी ओर छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले के आरोपी की आत्महत्या मौत पर नई चर्चा चल पड़ी है। आमलोगों का मानना है कि उसे सही सजा मिली है। जबकि उसकी मां वीरम्मा का आरोप है कि चार दिन पुलिस की हिरासत में रहने के बाद आखिर उसके बेटे की इस तरह मौत हुई है।
इसी क्रम में आरोपी राजू की सास ने कहा कि मेरी बेटी के साथ शादी करके उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। अब छह साल की बेटी की निर्मम हत्या कर दी। उसकी मौत की खबर सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई है। दो दिन पहले मंत्री मल्ला रेड्डी ने कहा था कि आरोपी राजू को छोड़ने का सवाल ही नहीं है। उसका एनकाउंटर कर डालो।
आपको बता दें कि 9 सितंबर को सैदाबाद सिंगरेणी कॉलोनी में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद राजू फरार हो हो गया था। उसके आत्महत्या की खबर आते ही कुछ लोगों ने आतिशबाजी की।
इसी बीच स्थानीय लोग और बच्ची के माता पिता ने कहा कि आरोपी के शव को देखने के बाद ही विश्वास करेंगे। उन्होंने शव को दिखाने की मांग की है। बच्ची के मामा ने भी आरोपी के शव को दिखाने की मांग की है।
मगर आरोपी की मां वीरम्मा ने आरोप लगाया कि एक योजनाबद्द तरीके से ही उसके बेटे की हत्या कर दी गई है। वीरम्मा ने यह भी आरोप लगाया कि तीन चार दिन तक उसका बेटा थाने में रखा गया है। यही बात कहकर थाने में बुलाया गया। हमें थाने में सुनाई दिया कि उपर से एनकाउंटर करने का आदेश है। उस रात को लगभग 200 पुलिस थाने में तैनात हो गये। मुझे तब ही कुछ अनर्थ घटना पर संदेह भी हुआ। आखिर इस तरह की खबर आई है।