हैदराबाद : तेलंगान के वरंगल शहर के एलबी नगर में तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। पारिवारिक कलह के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई के परिवार पर चाकु से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी। हमले में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद चांदबाशा अपने परिवार के साथ वरंगल के एलबी नगर में रहते हैं। चांदबाशा का अपने छोटे भाई शफी के बीच पशु व्यापार सौदे को लेकर साल भर से विवाद चल रहा है। दोनों में करीब एक करोड़ रुपये को लेकर विवाद है।
इसके चलते बड़े भाई के परिवार को खत्म करने का शफी ने योजना बनाई। योजना के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब 3-4 बजे के बीच शफी और उसके साथ आये कुछ लोगों ने चांदबाशा के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गये। शफी ने मकान में सो रहे चांदबाशा, उसकी पत्नी सबीरा बेगम, दो बेटे और उसके साले खलीम पर चाकू से बेरहमी हमला किया। शफी के हमले में चांद पाशा (50), खलील (40) और समीरा (42) मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये।
पीड़ितों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग सतर्क हो गये। लोगों के आते देख सभी आरोपी मौके पर से भाग गये। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल चंदबाशा के दोनों बेटों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।
चांदबाशा की बेटी ने पुलिस को बताया कि उसके काका शफी ने ही उसके परिवार के लोगों पर हमला किया है। पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। वरंगल के एसीपी कल्कोटा गिरि कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।