हैदराबाद : भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया। ग्रुप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जाने से पहले अपने इरादे जाहिर कर दिए। 1972 के बाद ओलंपिक में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर पहली जीत है। भारत के लिए पहला गोल अभिषेक ने किया तो दूसरा और तीसरा गोल क्रमश: कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर और फिर पेनल्टी स्ट्रोक में किया।
आर्चरी के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम
मिस्क्ड रिकर्व तीरंदाजी में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अपना पहला ओलिंपिक खेल रहे धीरज बोमदेवरा और अंकिता भकत की जोड़ी ने स्पेनिश जोड़ी को 5-3 से हराकर मिश्रित टीम क्वार्टर फाइनल में चौथा सेट 37-36 से जीता। सेमीफाइनल मुकाबला भी अब से कुछ ही देर बाद होगा। भले ही भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में हार जाए, लेकिन उन्हें कांस्य पदक मैच के लिए लड़ने का मौका मिलेगा।
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत के लिए अभूतपूर्व तीसरे पदक की ओर कदम बढ़ा दिया। मनु ने निशानेबाजी की 25 मीटर महिला पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन ईशा सिंह प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। मनु ने प्रिसिजन में 294 और रेपिड में 296 अंक के साथ कुल 590 अंक जुटाकर क्वालीफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। मनु ने प्रिसिजन दौर में 10-10 निशानों की तीन सीरीज में क्रमश: 97, 98 और 99 अंक जुटाए।
रेपिड दौर में उन्होंने तीन सीरीज में 100, 98 और 98 अंक हासिल किए। हंगरी की मेजर वेरोनिका ने 592 अंक के साथ ओलंपिक के क्वालीफिकेशन रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया। ईशा प्रिसिजन में 291 और रेपिड में 290 अंक के साथ कुल 581 अंक जुटाकर 18वें स्थान पर रहीं और आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। (एजेंसियां)