हैदराबाद : शहर में रात के समय कुछ युवक (गुंडे) ‘बाइक स्टंट’ से लोगों को परेशान कर रहे हैं। अंधेरा होते ही सड़कों पर ये युवक नजर आते हैं। खतरनाक बाइक स्टंट से लोगों को परेशान कर रहे है। राजेंद्रनगर इलाके में रात के समय सड़क पर बाइक से स्टंट करते नजर आए कुछ बदमाश युवकों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये हैं।
गौरतलब है कि बाइक स्टंट पहले शहर के उपनगरों में किये जाते थे। अब वे शहर के बीच सड़कों पर आ गये हैं। वह भी व्यस्त सड़कों पर ये गुंडे और लफंगे खतरनाक बाइक स्टंट कर रहे हैं। साथी वाहन चालकों को परेशानी में डाल रहे हैं। अंधेरा होने की देर हैं। सड़कों पर बाइक लेकर आ जाते हैं। अपने खतरनाक स्टंट से लोगों को परेशान कर रहे है।
हाल ही में राजेंद्र नगर इलाके में कुछ युवाओं को रात के समय सड़क पर बाइक स्टंट करते हुए देखा गया। उन गुंडों के बाइक स्टंट के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गये हैं। ये वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों पर ध्यान दिए बिना बाइक स्टंट कर रहे हैं।
अत्तापुर मेट्रो पिलर नंबर 140 से 170 पर बाइक पर खतरनाक स्टंट करते गुंडे के बारे में एक नेटिज़न ने वीडियो को ‘X’ पर शेयर किया है। साथ ही ट्विटर प्लेटफॉर्म पर ही तेलंगाना डीजीपी के साथ-साथ हैदराबाद पुलिस से भी शिकायत की है। वीडियो देख चुके नेटिज़न्स अपने-अपने अंदाज में कांमेंट्स कर रहे हैं।
दिल्ली का है यह वीडियो
JAB WE MET with an accident due to reckless driving.#DriveSafe@dtptraffic pic.twitter.com/adfwIPtHlX
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 28, 2023