हैदराबाद : सूरज कुमारी गौरीशंकर गोस्वामी द्वारा रचित ‘तरी आम्ही बोलत नाही’ कविता संग्रह का लोकार्पण समारोह रविवार को मराठी ग्रंथ संग्रहालय हैदराबाद के सभागार में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध लेखक विद्या देवधर प्रमुख अतिथि, डॉ गंगाधर वानोडे, सरोज घारापुरीकर और विवेक देशपांडे विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया और कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने ‘तरी आम्ही बोलत नाही’ कविता संग्रह में लिखी गई कविताओं को सुनाया। इस दौरान वक्ताओं के हर कविता के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंजता रहा। साथ ही वक्ताओं ने कवि सूरज कुमारी गौरीशंकर गोस्वामी को उत्तम कविता संग्रह के लिए बधाई और भविष्य में भी अनेक ग्रंथ लिखने का सुझाव दिया। इसे लेखिका ने भविष्य में भी मराठी भाषा में भी लिखने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में मराठी साहित्यकार, कवि, लेखक और समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।