हैदराबाद: महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की 200 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई। यह कार्यक्रम आर्य समाज मंदिर, महर्षि दयानन्द मार्ग, सुलतान बाजार में आयोजित किया गया। सभा यज्ञ से प्रारम्भ की गई। साप्ताहिक यज्ञ के साथ साथ विशेष मंत्रों द्वारा महर्षि दयानन्द सरस्वती जी को स्मरणार्थ आहुतियां दी गई।
नरेन्द्र आर्य ने महर्षि दयानन्द की जीवनी पर आधारित मधुर भजनों से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी कड़ी में पं. ओमप्रकाश शास्त्री के भी भजन कार्यक्रम भी हुए। पं. प्रियदत्त शास्त्री ने महर्षि दयानन्द सरस्वतीजी द्वारा संस्कार विधि विधान और कई सुधार करने हेतु जो कार्य किया, अपने अल्प समय में वह अकल्पनीय है बताया।
डॉ. विजयवीर विद्यालंकार ने श्रोताओं को महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती के अनेकों उदाहरण देते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए वेदों की ओर लौटने पर ज़ोर दिया। शान्ति पाठ तथा प्रसाद/अल्पाहार के ग्रहण के बाद समापन हुआ।