हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी में सबसे बड़े गांधी अस्पताल में दुष्कर्म मामले से हड़कंप मच गया है। पीड़ित महिला के पुलिस से दुष्कर्म की शिकायत किये जाने के बाद पूरे तेलंगाना में हंगामा खड़ा हो गया है।
आपको बता दें कि पति की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण पत्नी और पत्नी की बहन ने मरीज को इलाज के लिए गांधी अस्पताल लेकर आये। मगर मरीज के पास एक ही सहायक के रहने के नियम की बात बताई गई। इसके बाद सुरक्षा कर्मी रूम में ले गये और नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
विपक्षी दलों ने इलाज के लिए अस्पताल आये सहायकों के साथ दुष्कर्म किये जाने की घटना की निंदा की। साथ ही आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही के कारण ही तेलंगाना में इस तरह की घटनाओं हो रही है।
इसी क्रम में सीपीआई और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता राव के नेतृत्व में गांधी अस्पताल परिसर में मंगलवार को आंदोलन किया गया। विपक्षी दलों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने और पीड़ितों के साथ न्याय करने की मांग की। विपक्षी दलों के आंदोलन के चलते अस्पताल के पास तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
दूसरी ओर तेलंगाना महिला आयोग की अध्यक्ष सुनीता लक्ष्मारेड्डी ने गांधी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने बलात्कार की घटना के बारे में अस्पताल के अधीक्षक राजाराव से इस मामले को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।