हैदराबाद : Indian Idol-12: सोनी टीवी पर प्रसारित सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल-12’ का ग्रैंड फिनाले (Indian Idol-12 Grand Finale) 12 घंटे के बाद समाप्त हुआ। आधी रात को इंडियन आइडल को बारहवां विजेता मिल गया। पवनदीप राजन इंडियन आइडल-12 के विनर बन गये। अब तक टीवी शो के इतिहास में इतने लंबे समय तक चलने वाला यह पहला शो बन गया है।
आपको बता दें कि फिनाले में पवनदीप राजन की कड़ी टक्कर अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले से गई थी। जज विशाल डडलानी शो ग्रैंड फिनाले में आये हैं। आंध्रप्रदेश की शनमुख प्रिया छठवें नंबर पर रही है। पांचवें नंबर पर निहाल टोरो रहे हैं। मोहम्मद दानिश चौथे नंबर पर, सायली कांबले सेकंड रनरअप बनी और अरुणिता कांजीवाल फर्स्ट रनरअप रही हैं।
पवनदीप को ‘इंडियन आइडल-12’ की चमचमाती ट्रॉफी के अलावा स्वीफ्ट कार और 25 लाख रुपये भी ईनाम के तौर पर मिला है। दूसरी ओर पवनदीप की जीत पर उनकी मां काफी भावुक हो गई थी।
ग्रैंड फिनाले एपिसोड में अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया, उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, विशाल ददलानी, मीका सिंह, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, जय भानूशाली, द ग्रेट खली, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, जावेद अली, श्रीराम और अन्य उपस्थित थे। 12 तक चले इस संगीत शो को देखने लोग टीवी के सामने बैठ रहे।(एजेंसियां)