हैदराबाद : तेलंगाना में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य रूप से मनाया गया। मुख्यमंत्री कल्वाकुंट्ला के चंद्रशेखर राव ने रविवार को सुबह प्रगति भवन में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। इसके बाद सिकंदराबाद परेड ग्राउंड में सैनिकों के स्मारक पर माल्यार्पण किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहां से स्वतंत्रता दिवस के आयोजन स्थल गोलकोंडा किला पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने गोलकोंडा किले पर राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया। इसके बादर सशस्त्र बलों से सलामी ली। बाद में सीएम केसीआर ने किले के रानी महल परिसर से लोगों को संबोधित किया।
इस अवसर पर केसीआर ने कहा कि तेलंगाना गठन के बाद से उनकी सरकार जनता की समस्याओं का हल करने के उद्देश्य से काम कर रही है। केसीआर ने जोर देकर कहा कि किये गये सुधारों के साथ स्थिति बदल गई है। तेलंगाना के गठन के बाद दिये गये हर वादे को पूरा करने के लिए तैयार हैं।
सीएम केसीआर ने कहा, “हर क्षेत्र में विकास हुआ है। तेलंगाना देश में नंबर वन और आदर्श राज्य बन गया है। कोरोना काल में तमाम रुकावटों के बाद भी विकास नहीं रुका है। योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। हर क्षेत्रों के विकास और सभी वर्गों के कल्याण के साथ आगे बढ़ रहे हैं। बिजली, पेय और सिंचाई जल की समस्या का स्थायी रूप से हल निकाला गया है।”