विहंगम योग संत समाज: 21कुण्डीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का आयोजन

MIDHANI

हैदराबाद: विहंगम योग संत समाज, हैदराबाद द्वारा पुरुषोत्तम मास की पावन अमावस्या पर 21 कुणडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ एवं सत्संग का आयोजन श्री गोपाल गौशाला, इब्राहिमपटृनम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गान, मंगल गान एवं स्वर्वेद पाठ द्वारा किया गया।

पश्चात काशी वाराणसी से पधारे अन्तर्राष्ट्रीय प्रचारक संत किशनलाल जी शर्मा ने विहंगम योग के बारे में बताया कि हमारे यहाँ आज से लगभग 135 वर्ष पूर्व एक ऐसी आध्यात्मिक शक्ति अवतरित हुई जिसने 17 वर्षों की कठोर साधना कर संसार के सामने एक चुनौती दी एक आदर्श रखा और बताया कि ईश्वर जो है वह चेतन विज्ञान का विषय है वह शरीर से; मन से; बुद्धि से; वाणी से अलग है और उसको पाने का जो मार्ग है वह एक मात्र विहंगम मार्ग है।

एक सद्गुरु की सेवा में ही अन्य सर्व सेवाएं आ जाती हैं जैसे वृक्ष की जड़ में जल देनें से उसकी समस्त शाखाएं या सारी डाली पत्तियां हरी हो जाती हैं। “सद्गुरु” प्रभु के स्वरूप हैं वे सद्गुरु, प्रभु के आदेश तथा उसकी अपार शक्ति लेकर अनेक जन्मो के विछड़े हुए जीवों का उद्धार करते हैं, जीवों पर अमृत की वर्षा कर शीतल कर देते हैं, काल के गाल से छुड़ा कर महाप्रभु सच्चिदानन्द की प्राप्ति कराते हैं एवं सद्गुरु के प्रसन्नता में ही प्रभु प्रसन्न होते है इसलिए शिष्य का परम् कर्तव्य है कि सद्गुरु की सेवा करें।

MIDHANI

उपस्थित जिज्ञासुओं को विहंगम योग की क्रियात्मक साधना का उपदेश दिया गया। तत्पश्चात संत श्री जी की उपस्थिति में विद्यार्थी द्वारा वैदिक ऋचाओं के उच्चारण के साथ उपस्थित भक्तों ने हवन कुंड में आहुतियां प्रदान की। संत श्री जी ने हवन के महत्व को समझाते हुए कहा कि हवन यज्ञ हमारी प्राचीन सनातन संस्कृतिक क्रिया है जिसके द्वारा हमारी सभी शुभ मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं एवं वातावरण शुद्ध होता है एवं घर परिवार में शांति बनी रहती है।

MIDHANI

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मंटू केसरी ने किया। यज्ञ प्रार्थना, आरती, शांति पाठ एवं महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। हवन सत्संग में श्रीमान तुलसीराम बंसल, महावीर प्रसाद अग्रवाल,सतवीर गर्ग, विनोद गर्ग एवं गोशाला के अनेक ट्रस्टीगण के साथ-साथ गुरु भाई शिव कुमार अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, सुशील अन्ने, काशी राम, राजकुमार शर्मा, श्याम सुन्दर अग्रवाल, रामकिशन भूरिया, आलोक अवस्थी, ओमप्रकाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, रमाकांत अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, बिशन लाल संघी, अग्रवाल समाज, मलकपेट शाखा के पदाधिकारी प्रदीप बंसल, सत्यनारायण मोदी, शैलेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। मातृ शक्ति की भी गौरवमयी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X