हैदराबाद : पूर्व आईपीएस अधिकारी आरएस प्रवीण कुमार एक विशाल आमसभा की तैयारी कर रहे हैं। इस महीने की 8 तारीख को नालगोंडा में राजनीतिक संकल्प सभा आयोजन किया जाएगा। प्रवीण उसी दिन बहुजन समाज पार्टी (BSP) में शामिल हो जाएंगे। इस मौके पर एक लाख लोगों के साथ जनसभा करने की व्यवस्था की जा रही है।
बसपा नलगोंडा जिला प्रभारी पूदरी सैदुलु विशाल जनसभा की व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आमसभा में बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक और सांसद रामजी गौतम मुख्य अतिथि के रूप में भाग ले रहे हैं। जनसभा के लिए कोई वाहन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इस सभा में प्रवीण कुमार के प्रशंसक और समर्थक स्वेच्छा से आएंगे। आमसभा में कोविड-19 नियमानुसार होगी।
आपको बता दें कि आईपीएस अधिकारी आरएस प्रवीण कुमार ने अपनी नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की घोषणा की है। उनके इस्तीफे के बाद से तरह-तरह की अफवाहें चल रही हैं। कुछ लोगों ने कहा कि वे टीआरएस पार्टी में शामिल होंगे। दूसरों ने कहा कि वे बसपा में शामिल होंगे। कुछ अन्य ने कहा कि वे अपनी पार्टी बनाएंगे। इन सब अफवाहों को कल पूर्ण विराम लग जाएगा।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रवीण के बीएसपी में शामिल होने के साथ ही तेलंगाना में उस पार्टी को एक नई उर्जा मिलेगी।साथ ही प्रदेस में बहुजन समाज के समुदाय को एक राजनीतिक मंच मिलेगा।