IPL 2023 : विराट कोहली की पारी देखकर भड़क गया न्यूजीलैंड कमेंटेटर साइमन डोल, जानिए पूरा माजरा

हैदराबाद : न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डोल ने विराट कोहली की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, विराट कोहली ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में 44 गेंद पर 61 रन बनाये। आईपीएल में कोहली का यह 46वां अर्धशतक है। मगर साइमन डॉल कोहली की बल्लेबाजी से खुश नहीं हैं।

क्योंकि जब कोहली अपने अर्धशतक के करीब थे तब विराट ने धीमी बल्लेबाजी की। यह दोख साइमन डॉल ने निशाना साधा है। दरअसल, कोहली जब 42 रन पर थे तो उन्हें 8 रन बनाने में 10 गेंद का सामना किया। कमेंट्री करते हुए साइमन डॉल ने कहा, “कोहली अपने रिकॉर्ड के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने ट्रेन सी तेजी के साथ शुरूआत की थी। लेकिन 8 रन बनाने के लिए 10 गेंदें बर्बाद की। यह चौंकाने वाला है।”

आपको बता दें कि पॉवर प्ले में कोहली ने 25 गेंद पर 42 रन बनाये। लेकिन फिर उन्हें अर्धशतक पर जाने के लिए 10 गेंद का सामना किया। किंग ने 35 गेंद पर अर्धशतक ठोकने का कमाल किया था। लेकिन कमेंटेटर साइमन डॉल कोहली के खेल से खुश नजर नहीं आये।

विराट ने अपने आईपीएल करियर का 46वां अर्धशतक जमाया। किंग ने अपनी पारी में 44 गेंद का सामना किया और साथ ही 4 चौके और 4 छक्के लगाए। डुप्लेसी ने 46 गेंद पर 79 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। भले ही साइमन डॉल कोहली की बल्लेबाजी से खुश नहीं हैं लेकिन फैन्स उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखकर गदगद नजर आए। अपनी पारी के दौरान किंग कोहली ने मार्क वुड के खिलाफ एक शानदार छक्का जमाया था। इसकी रफ्तार 149kmph की थी। 

मैच में निकोलस पूरन के 19 गेंद में 62 रन और मार्कस स्टोइनिस के आक्रामक 65 रन की मदद से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल के बेहद रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आखिरी गेंद पर एक विकेट से हरा दिया। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X