हैदराबाद : लड़कियों पर बलात्कार और हत्या के मामले कम नहीं हो रहे हैं। कितने ही कड़े कानून बनाये जाये, मगर इस प्रकार की घटनाएं कहीं न कहीं सामने आते ही जा रहे हैं। शुक्रवार को नलगोंडा जिले के नागार्जुन सागर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की बीयर की बोतल घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी।
सोचने की बात यह है कि यह निर्मम हत्या उस समय हुई जब प्रदेश में लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। शादी से इंकार करने पर एक शराबी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की निर्मम हत्या कर दी। यह घटना नलगोंडा जिले के नागार्जुन सागर के शिवम होटल के पास शुक्रवार को प्रकाश में आई है।
पता चला है कि है कि शराब के नशे में धुत शंकर नाम के शख्स ने अपनी प्रेमिका राधा (बदला हुआ नाम) बात करने बहाने बुलाया और शादी करने से इंकार किये जाने पर पेट में बीयर की बोतल घोंप कर हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि राधा के शादी के लिए राजी नहीं होने के कारण शंकर ने उसकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पहुंची और पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। आरोपी शंकर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।