हैदराबाद: हैदराबाद विश्वविद्यालय में एक हिंदी प्रोफेसर द्वारा विदेशी छात्रा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। विदेशी छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले/घटना के विरोध में शनिवार को हैदराबाद विश्वविद्यालय के परिसर में छात्र आंदोलन पर उतर आये। इसके चलते साइबराबाद पुलिस ने प्रोफेसर को हिरासत में लिया। प्रोफेसर को हिरासत में लिए जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना की निंदा की है और प्रोफेसर को निलंबित कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया।
हैदराबाद पुलिस की डीसीपी माधापुर के शिल्पावल्ली ने बताया कि तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को एक विदेशी छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में हिरासत में ले लिया है। छात्रा थाईलैंड की रहने वाली है और यहां पढ़ाई कर रही है। मामले की जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर हैदराबाद विश्वविद्यालय ने भी एक आधिकारिक बयान जारी किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बयान में कहा कि विश्वविद्यालय में दो दिसंबर को हिंदी प्रोफेसर रवि रंजन और छात्रा के बीच हुई घटना की निंदा करता है। आपराधिक शिकायत और प्राथमिकी के आधार पर रविरंजन को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर प्रोफेसर के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह भी कहा कि पीड़िता का बयान लेने के बाद और भी धाराएं दर्ज की जाएंगी।
पीड़ित छात्रा ने दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि प्रोफेसर रवि रंजन उसे हिंदी बेसिक पढ़ाने का झांसा देकर अपनी कार में अपने घर ले गया। शुक्रवार को रात करीब आठ बजे जब वह कैंपस से बाहर आई तो हिंदी सिखाने के बहाने प्रोफेसर ने उसे अपने घर ले गया। घर जाने के बाद उसने उसे कोल्ड ड्रिंक शराब मिलाकर पिला दी और उसके साथ दुर्व्यवहार किया। जब उसने यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की तो विरोध किया। इस दौरान प्रोफेसर ने गुस्से में उसे मारा भी। कुछ देर बाद वह खुद उसे कार में लाकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के गेट के पास छोड़कर चला गया। वहां से वह सीधे गच्चीबोवली थाने गई और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने शनिवार तड़के तीन बजे शिकायत दर्ज की है। पीड़िता का कहना है कि प्रोफेसर ने जिस तरह से उसके साथ व्यवहार किया उससे वह सदमे में थी और स्थानीय भाषा का ज्ञान न होने के कारण वह घटना के बारे में ठीक से बात नहीं कर पा रही थी।
आंदोलन कर रहे छात्रों ने आरोपल लगाया है कि प्रोफेसर रवि रंजन के खिलाफ इससे पहले तीन मामले दर्ज हैं। अगर उसके खिलाफ पहले ही सख्त कार्रवाई की गई होती तो अब यह घटना नहीं होती। उनकी मांग है कि प्रोफेसर को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। छात्रों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने विश्वविद्याल परिसर में अतिरिक्त बल तैनात किया। पीड़ित छात्रा ने बेगमपेट में दूतावास के अधिकारियों के पास भी शिकायत दर्ज कराई।
Telangana | Cyberabad Police have taken a professor of University of Hyderabad into custody after a student alleged that he molested her. The student belongs to Thailand & is studying here: K Shilpavalli, DCP Madhapur
— ANI (@ANI) December 3, 2022