हैदराबाद : नगर पुलिस आयुक्त ने टप्पाचबुतरा के एसआई मधु को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस और पीड़िता के अनुसार, बेगमपेट और चिलकलुगुडा पुलिस थाने में एसआई के रूप में काम करने के बाद कुछ महीने पहले टप्पाचबुतरा मधु का तबादला हो गया।
इसी बीच पहली शादी की बात छिपा रखा और एक अन्य लड़की से शादी करने का आश्वासन देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाये। जब लड़की ने शादी के लिए दबाव डाला तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया।
इसी बात से दुखी लड़की ने मधु के खिलाफ बेगमपेट, टप्पाचबुतरा और वेस्ट जोन डीसीपी के पास शिकायत दर्ज की। दर्ज शिकायत में उसने कहा कि मधु ने शादी करने का आश्वासन दिया और पहली शादी की बात को छिपाकर रखा तथा मेरे साथ अवैध संबंध को जारी रखा।
मगर पीड़िता की शिकायत पर किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया। इस बात से नाराज लड़की ने इस महीने की 19 तारीख को सिकंदराबाद परेड ग्राउंड के पास हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया। पीड़ित लड़की की शिकायत पर मधु को संस्पेंड कर दिया गया। बेगमपेट पुलिस ने मधु के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता लड़की के साथ मधु की पहले ही शादी हो चुकी है। वह एससी समुदाय की है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मधु के खिलाफ एसएसी/एसटी एट्रोसिटी एक्ट के तरत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि मधु को चिलकलगुड़ा थाने में एसआई रहते समय एक बार संस्पेंड किया गया था।