हैदराबाद: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज नेपियर ग्राउंड में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। न्यूजलैंड ने 6 ओवर में 4/2 रन बनाये।
आपको बता दें कि पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया था। अब तीसरे टी-20 को अगर भारत जीत लेता है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगा।
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या तीन मैचों की टी-20 सीरीज में मेहमान टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इसके बाद वनडे सीरिज के कप्तान शिखर धवन होंगे।
बारिश
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच में एक बार फिर से बारिश ने अपनी दस्तक दे दी है। टॉस होने के कुछ देर बाद ही बूंदाबांदी शुरू हो गई जिसके कारण एक बार फिर से कवर्स को मैदान पर लाना पड़ गया है। इसके बावजूद मैच समय पर शुरू हो गया।
न्यूजीलैंड की टीम
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान) और लॉकी फर्ग्यूसन।
भारत की टीम
इशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।