हैदराबाद: सत्तारूढ़ टीआरएस के तांडूर विधायक पायलट रोहित रेड्डी ने कहा कि उन्होंने विधायक खरीद-फरोख्त मामले में बड़ा जोखिम उठाया। साथ ही कहा कि तांडूर निर्वाचन क्षेत्र को हर तरह से विकसित करने की मंशा से ही यह जोखिम उठाया है। रोहित रेड्डी का यह कमेंट अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
हुआ यूं कि निर्वाचन क्षेत्र के बशीराबाद मंडल के मलकनगिरी गांव को अलग पंचायत बनाने की मांग को लेकर गांव के कुछ युवकों ने धरना कार्यक्रम शुरू कर दिया। पिछले एक हफ्ते से क्रमिक भूख हड़ताल भी कर रहे है। युवकों ने घोषणा की कि है कि जब तक उनके गांव को पंचायत घोषित नहीं कर दिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
गांव के युवकों की आंदोलन की जानकारी मिलने पर विधायक रोहित रेड्डी ने उनसे फोन पर बात की। उन्होंने अनशन वापस लेने का सुझाव दिया। साथ ही कहा कि वह लगातार निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं। तांडूर के विकास के लिए ही मैंने इतना बड़ा रिस्क लिया है। नहीं तो मुझे उनके द्वारा दिए गए 100 करोड़ रुपये लेकर मैं खुश रह जाता। लेकिन मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए जोखिम उठाया हूं। आपको अपने गांव के विकास के लिए जो चाहिए वह एक कागज पर लिख कर मुझे दे दीजिए। मैं आपके गांव का विकास करूंगा। मैं समस्या को ध्यान में रखूंगा।
आपके गांव की समस्या को लेकर सरकार के सामने रखा जाएगा। कृपया मेरे लिए अनशन बंद कर दें। विधायक रोहित रेड्डी के वादे के मुताबिक मलकनगिरी के युवकों ने धरना और अनशन समाप्त कर दिया। युवक ने खुलासा किया कि एक सप्ताह के अंदर उनके गांव को विधायक ने 25 लाख रुपये देने का वादा किया।
इसी क्रम में दिल्ली से आए रामचंद्र भारती ने विधायकों से पैसों के लेन-देन की बात की ऑडियो और वीडियो में साफ कहा गया कि वह पायलट रोहित रेड्डी को 100 करोड़ और अन्य तीन विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये देंगे। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि यह रकम कहां से कैसे देने वाले थे। खबर है कि पुलिस ने अपनी जांच में सफलता पाई है कि रकम की लेन-देन कैसे की जाने वाली थी।
दूसरी ओर तेलंगाना के साथ-साथ देश भर में हड़कंप मचाने वाले टीआरएस के विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले में शामिल विधायकों को धमकी भरे कॉल किये जाने से हड़कंप मच गया है। विधायक खरीद-फरोख्त मामले का खुलासा करने वाले विधायक- पायलट रोहित रेड्डी, हर्षवर्धन रेड्डी और रेगा कांता राव को धमकी भरे फोन आये हैं। उन्होंने इन धमकी कॉल्स को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पायलट रोहित रेड्डी के बयान को एसआईटी अधिकारियों ने दर्ज भी किया है।
इससे पहले ही मामले के तीन आरोपियों को पुलिस ने दो दिन की हिरासत में ले चुकी है और उनसे महत्वपूर्ण जानकारी भी जुटा चुकी है। आरोपी रामचंद्र भारती, सोमयाजी और नंदकुमार को शुक्रवार को नामपल्ली में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ले जाया गया और उनकी आवाज की जांच की गई। पुलिस स्टिंग ऑपरेशन द्वारा एकत्र की गई ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग शब्दों को आरोपी की आवाज से तुलना करने के लिए आवाज की जांच महत्वपूर्ण साबित होंगे। परीक्षण के परिणाम आने के बाद अधिकारी मामले की जांच और अधिक तेज करने वाले है।