अमरावती : प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री जगन से पदयात्रा के दौरान दिए गए आश्वासनों को याद दिलाते हुए उनकी समस्याओं का समाधान की मांग करते हुए विरोध जताया। शिक्षकों ने दिए गए आश्वासनों को लागू करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक लाख पत्र लिखे हैं।
PTLU के अध्यक्ष अंबेडकर ने बताया कि ताडेपल्ली सीएम के कैंप कार्यालय के पते पर लाख पत्र पोस्ट किये गये हैं। पत्र में निजी शिक्षकों और प्राध्यापकों की समस्याओं का हल करने और वित्तीय सहायता प्रदान करने की मांग की है।
निजी शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शिक्षण संस्थान खुलने तक निजी स्कूलों के शिक्षकों को हर महीने पांच हजार रुपये और रोजमर्रा की सामग्री देने का निवेदन किया है।
उन्होंने याद दिलाया कि वाईएस जगन ने पदयात्रा के दौरान निजी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया था। मगर सत्ता में आने के बाद उनकी समस्याओं को भूल गये हैं।