हैदराबाद: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को अपना पदभार संभाला। इसके बाद स्टीयरिंग कमेटी का गठन कर दिया। उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की जगह इस कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत 47 नेताओं को जगह दी गई है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान की धारा 15(बी) के तहत पार्टी अध्यक्ष ने इसका गठन किया है।
इस कमेटी में अन्य नेताओं में एके एंटनी, अभिषेक मनु सिंघवी, अजय माकन, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, अविनाश पांडेय, गायखंबम, हरीश रावत, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, कुमारी शैलजा, केसी वेणुगोपाल, ललथनहवला, मुकुल वासनिक, ओमन चांडी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पी. चिदंबरम, रणदीप सिंह सुरजेवाला, रघुबीर मीना, तारिक अनवर, डॉ. ए. चेल्ला कुमार, डॉ. अजय कुमार, अधीर रंजन चौधरी, भक्त चरण दास, देवेंद्र यादव, दिग्विजय सिंह और अन्य शामिल हैं।
यह भी पढ़िएं: