हैदराबाद: तेलंगाना में मिर्च की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। वरंगल जिले के एनुमामुला बाजार में देसी मिर्ची की कीमत 90 हजार रुपये प्रति क्विंटल बोली लगाई गई। बाजार के इतिहास में यह सबसे ज्यादा कीमत है।
90 हजार रुपए प्रति क्विंटल
हनुमाकोंडा जिले के परकाला मंडल के हैबतपल्ली के किसान अशोक ने अपने खेत में उगाई गई मिर्च को लेकर बाजार आया। इस मिर्च को माधवी ट्रेडर्स को बेची। लक्ष्मी साईं ट्रेडर्स ने इस मिर्च को 90 हजार रुपए प्रति क्विंटल से खरीदा। अशोक की मिर्च को मात्र 90 हजार रुपये की बोली लगाई गई। बाकी मिर्च को साधारण दाम भुगतान किया गया। क्विंटल मिर्च 90 हजार पाकर अशोक ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
पिछला रिकॉर्ड ब्रेक
इस साल मिर्च की यह सबसे ज्यादा भाव है। वरंगल एनुमामुला मार्केट में जुलाई में वंडर हॉट मिर्च वैरायटी क्विंटल 32,500 रुपये बोली लगाई गई थी। सितंबर में सबसे ज्यादा 35,500 रुपये प्रति क्विंटल बिक्री की गई। ताजा 90 हजार रुपये रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। मिर्च के रिकॉर्ड भाव मिलने से किसान बाजार में कतार में लग रहे हैं। बेमौसम बारिश और कीड़ों से बेहाल किसान रिकॉर्ड भाव मिलने पर राहत महसूस कर रहे हैं।