T20 World Cup: हर क्रिकेट फैन के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च, बीसीसीआई ने कही दमदार बात

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए नई जर्सी लॉन्च किया है। BCCI ने सोशल मीडिया पर नई जर्सी की फोटो शेयर की। टी20 विश्व कप 2022 का आयोजन इस साल 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था।

बीसीसीआई ने नई किट के साथ अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर किया है। उसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और रेणुका सिंह (Renuka Singh) नजर आ रही हैं। ये सभी खिलाड़ी टीम इंडिया की नई जर्सी में नजर आ रहे हैं। नई जसी का रंग ब्लू है। कंधे पर गहरा नीला रंग है। बीसीसीआई ने कैप्शन लिखा, “हर क्रिकेट फैन के लिए। यह आपके लिए है। पेश है नई टी20 जर्सी- वन ब्लू जर्सी।”

भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों को ग्रुप- 2 में रखा गया है। इस ग्रुप में इन दो टीमों के अलावा दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें हैं। इसके अलावा दो अन्य टीमें भी शामिल होंगी। इन टीमों का ऐलान लीग स्टेज के बाद किया जाएगा। टीम इंडिया टी20 विश्व कप में दो प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी।

T20 World Cup के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाड़ी इस प्रकार हैं- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X