पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का निधन, क्रिकेटर कमरान अकमल ने व्यक्त की संवेदनाएं

हैदराबाद: पाकिस्तान के पूर्व आईसीसी एलीट अंपायर असद रऊफ (Asad Rauf) का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि 66 वर्ष के रऊफ कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया है। यह खबर सामने आई पाकिस्तान क्रिकेट में मायूसी छा गई है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही उनका एक वीडियो सामने आया था। उसमें लाहौर में लांडा बाजार में एक जूते और कपड़ों की दुकान चला रहे थे। असद रऊफ के अचानक निधन से पाकिस्तानी क्रिकेटर कमरान अकमल ने ट्वीट कर संवेदनाएं जाहिर की है।

साल 2013 में बीसीसीआई ने उनको बैन कर दिया था। क्योंकि आईपीएल की डिसीप्लेनरी एक्शन टीम ने पाया था कि असद रऊफ ने बुकी से महंगे गिफ्ट लिए थे और आईपीएल में फिक्सिंग में उनकी इनवोल्वमेंट थी। हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोप को गलत बताया था।

पाकिस्तान के पूर्व आईसीसी एलीट अंपायर असद रऊफ, जिन्होंने 2000 और 2013 के बीच 231 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की। उनकी अंपायर भी काफी प्रशंसनीय रही है। साल 1998 में रऊफ ने अंपायरिंग में अपना डेब्यू किया था। अंपायरिंग करने से पहले रऊफ ने पाकिस्तान में एक घरेलू क्रिकेटर के रूप में अपना करियर बनाया था। 1980 के दशक में दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में एक बड़े बल्लेबाज के तौर पर जाने गए। अपने 71 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 3423 रन और 40 लिस्ट-ए मैचों में 611 रन बनाये थे। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X