हैदराबाद : इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। न्यूज एजेंस्यियों के अनुसार इंग्लैंड में मौजूद टीम इंडिया के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से एक खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी पूरी तरह से ठीक हैं। इसके बावजूद मैच से पहले एक बार फिर सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्टिंग किया जाएगा।
मिली खबरों के अनुसार दोनों खिलाड़ियों की तबीयत ठीक है। रिपोर्ट नेगेटिव आई है खिलाड़ी का आइसोलेशन समय भी जल्द ही पूरा होने वाला है। यह खिलाड़ी 18 जुलाई को डरहम में टीम कैंप में शामिल होगा। एक अन्यरे खिलाड़ी की रिपोर्ट नेगेटिव आना बाकी है।
टीम से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया, ”दोनों खिलाड़ियों को कोरोना के बेहद मामूली लक्षण थे। गले में दर्द, कोल्ड की शिकायत सामने आई। कोरोना टेस्ट करवाए जाने पर दोनों खिलाड़ियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई।”
उन्होंने आगे कहा, ”इस बात को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है। एक खिलाड़ी की रिपोर्ट नेगेटिव आ है। जल्द ही इस खिलाड़ी का आइसोलेशन समय पूरा हो जाएगा। दूसरे खिलाड़ी में भी कोरोना का अब कोई लक्षण नहीं है। हमें उम्मीद है कि वह खिलाड़ी भी जल्द ही टीम में शामिल हो जाएगा।”
समाचार एजेंसियों में बताया गया है कि टीम इंडिया के सब खिलाड़ी ठीक हैं। 18 जुलाई को डरहम कैंप में पहुंचने के बाद इन सभी खिलाड़ियों के एक बार फिर से कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। 20 से 22 जुलाई के बीच टीम इंडिया और काउंटी प्लेइंग-11 के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा।
आपको बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड की टीम भी कोरोना वायरस से परेशान हो चुकी थी। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड के चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके चलते इंग्लैंड ने पाकिस्तान सीरीज के लिए नई टीम को मैदान में उतारा था। (एजेंसियां)