हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) में मुनुगोडु (Munugodu) निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव के टिकट को लेकर घामासान जारी है। मुनुगोडु में टीआरएस का उम्मीदवार कौन होगा, यह जानने के लिए लोग काफी उत्साहित है। टिकट की आस लगाये बैठे नेता भी केसीआर की घोषणा की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुख्य रूप से टीआरएस के बीसी नेता टिकट की उम्मीद लगाये बैठे हैं।
बीजेपी (BJP) और कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। चुनाव प्रचार में भी जुट गये हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने रेड्डी समुदाय के नेता को मुनुगोडु चुनावी मैदान में उतारा हैं।
इसी क्रम में चर्चा है कि मुख्यमंत्री केसीआर भी रेड्डी समुदाय को ही टिकट देने का फैसला कर लिया है। पूर्व विधायक कुसुकुंट्ला प्रभाकर रेड्डी या परिषद अध्यक्ष गुत्ता सुखेंदर रेड्डी में कोई एक उम्मीदवार हो सकता है।
संबंधित खबर:
खबर है कि केसीआर का झुकाव कुसुकुंट्ला प्रभाकर रेड्डी पर अधिक है। इसके अलावा केसीआर मुनुगोडु उपचुनाव को लेकर सर्वे भी करा रहे है। इस सर्वे के आधार पर भी उम्मीदवार की घोषणा कर सकते हैं। जो भी स्थानीय नेता मात्र जल्द से जल्द टीआरएस के उम्मीदवार की ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।