हैदराबाद: तेलंगाना के भद्राद्री कोत्तागुडेम, मुलुगु और भूपालपल्ली जिलों के सीमावर्ती जंगलों में माओवादी गतिविधियों की सूचना से गुंडाला पुलिस सतर्क हो गई थी। छत्तीसगढ़ से माओवादियों के तेलंगाना में आने की सूचना मिलने पर सीमाओं पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।
गुंडाला सीमावर्ती गांवों में माओवादियों से सहानुभूति रखने वालों को हिरासत में लेकर माओवादियों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही माओवादियों की जानकारी देने वालों को 5 से 10 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। इसके अलावा पुलिस मुखबिरों की व्यवस्था को मजबूत कर रही है।
पुलिस ‘हमारे लिए सूचना, आपके लिए उपहार’ के नारों के साथ माओवादी नेताओं की तस्वीरों वाले पोस्टर और पर्चे गांव-गांव बांट रही है। वे लोगों से कह रहे हैं कि अगर माओवादी गांवों में आते हैं तो उन्हें इसकी सूचना दें। साथ ही चेतावनी दे रहे हैं कि माओवादियों को पनाह देने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
युवाओं को माओवादी आंदोलनों की ओर आकर्षित न होने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है। गांवों में घेराबंदी की जा रही है। संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है। गुंडाला इलाके में पुलिस की भीड़ को देखकर लोगों में दहशत है कि आखिर क्या होने वाला है।