हैदराबाद : गोशामहल विधायक टी राजा सिंह की पत्नी उषाबाई ने जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। लॉ एंड ऑर्डर विंग के प्रधान सचिव, हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त और चेरलापल्ली जेल अधीक्षक को प्रतिवादी बनाया गया है।
उषाबाई ने पिछले महीने की 25 तारीख को पीडी एक्ट के तहत राजा सिंह की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। दायर याचिका में कहा है कि अनुच्छेद 14 और 21 के खिलाफ राजा सिंह को 26 अगस्त को अवैध रूप से हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की बात कहकर पीडी एक्ट तहत गिरफ्तार करने के लिए पिछले महीने की 26 तारीख को 1651 जीओ जारी किया गया।
विधायक की पत्नी ने याद दिलाया कि पुलिस ने उल्लेख किया है कि राजा सिंह के खिलाफ 3 मामले हैं। उसमें भड़काऊ बयान देने के मामले में कोर्ट ने राजा सिंह को रिमांड पऱ भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो अन्य मामलों को लेकर नोटिस भी जारी नहीं किया है। उन मामलों के बारे में बताए बिना पीडी एक्ट के तहत गिरफ्तारी करना अनुचित है। दायर याचिका पर जल्द सुनवाई होगी।