Crime: पूर्व MRO सुजाता की संदिग्ध हालात में मौत, उसके पति ने की थी पांच मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या

हैदराबाद: शेखपेट की पूर्व एमआरओ सुजाता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। तेलंगाना में हड़कंप मचाने वाले बंजारा हिल्स भूमि मामले में सुजाता को एसीबी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में गंभीर मानसिक तनाव झेल रहे सुजाता के पति अजय ने भी आत्महत्या कर ली। खबर है कि गिरफ्तारी और फिर अपने पति की आत्महत्या के कारण दो साल से गंभीर मानसिक तनाव में रहने वाली सुजाता का शनिवार को हैदराबाद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पहले तो कहा गया कि उसने आत्महत्या की, लेकिन बाद में कहा गया कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। पुलिस उसकी मौत को संदिग्ध मान रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद पूरी जानकारी मिलने की संभावना है।

बंजारा हिल्स के रोड नंबर 14 में भूमि विवाद में सय्यद खालिद नाम के एक व्यक्ति ने एमआओ सुजाता, राजस्व निरीक्षक, बंजारा हिल्स ईएसआई को एसीबी अधिकारियों को गिरफ्तार करवाया। जून 2020 में तेलंगाना में हड़कंप मचाने वाले इस मामले में एमआरओ सुजाता के पति अजय ने गिरफ्तारी के दस दिन बाद पांच मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में सय्यद खालिद को झूठे दस्तावेज बनाने के आरोप के चलते एसीबी अधिकारियों की शिकायत पर अगस्त 2020 में गिरफ्तार किया गया था।

पुरानी शहर के सय्यद खालिद ने बंजारा हिल्स रोड नंबर 14 में 1.20 एकड़ जमीन के दोबारा सर्वे के लिए शेखपेट तहसीलदार कार्यालय में दिसंबर 2019 में आवेदन किया था। मगर अधिकारियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके चलते खालिद ने 5 महीने पहले जमीन को अपना कहते हुए बोर्ड लगा दिये। यह देख तहसीलदार सुजाता ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए बंजारा हिल्स थाने में शिकायत दर्ज करायी है। इसके साथ ही खालिद ने फिर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मामले की जांच जारी होने पर एसआई रवींद्र नायक ने केस माफ करने की बात कहकर रकम की मांग की। आरआई नागार्जुन ने खालिद से यह भी कहा कि अगर वह 50 लाख रुपये देता है, तो वह जमीन को उसके नाम पर लिखकर दे देगा। इसके बाद एसीबी अधिकारियों ने इस मामले में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X