हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने मुनव्वर फारुखी कॉमेडी शो की अनुमति दी है। शुक्रवार (20 अगस्त) को शहर के हाईटेक में शो के लिए पुलिस ने अनुमति दी है। ध्यान देने की बात यह है कि बीजेपी नेताओं की चुनौती और चेतावनी के बावजूद मुनावर शो को अनुमति दी गई है।
आपके बता दें कि बीजेपी के गोशामहल विधायक टी राजा सिंह ने सरकार से कॉमेडी शो की अनुमति नहीं देने का सुझाव दिया। साथ ही राजा सिंह ने यह भी चेतावनी दी थी यदि कॉमेडी शो की अनुमति दी जाती है तो मंच को ढहा दिया जाएगा और जला दिया जाएगा।
संबंधित खबर :
इसी क्रम में अनेक हिंदू संगठनों ने कहा था कि मुनव्वर का कॉमेडी शो हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाले होते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए किसी मुनावर के कॉमेडी शो को सरकार अनुमित न दें। इसके चलते शुक्रवार को एक बार फिर तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है।