हैदराबाद: साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति, कादम्बिनी क्लब हैदराबाद और एजीआई, हैदराबाद चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय संगोष्ठी 21 अगस्त सुबह 11.30 बजे से रॉयल्टन होटल, अबिड्स में आयोजित की जाएगी। साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति की संस्थापक अध्यक्ष डॉ अहिल्या मिश्र, महसचिव डॉ रमा द्विवेदी एवं कदंबिनी क्लब की कार्यकारी संयोजिका श्रीमती मीना मुथा ने संयुक्त विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
उन्होंने आगे बताया कि प्रथम सत्र में ग्यारहवां साहित्य गरिमा पुरस्कार- 2019 समारोह का आयोजन किया जाएगा। ग्यारहवां साहित्य गरिमा पुरस्कार- 2019 डॉ उषा रानी राव (बंगलुरु) को प्रदान किया जायेगा। इस पुरस्कार अंतर्गत इक्कीस हजार की धन राशि, प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं स्मृति चिह्न दिया जायेगा।
इस सत्र के मुख्य अतिथि एवं उद्घाटन कर्ता डॉ एस के झा चेयर मैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर (मिधानी, हैदराबाद) होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो सर्राजू वाइस चांसलर, हैदराबाद विश्वविद्यालय करेंगे। बतौर गौरवनीय अतिथि प्रो शुभदा वांजपे, पूर्व विभागाध्यक्ष, उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद, सम्माननीय अतिथि श्रीमती अनुराधा रेड्डी, अध्यक्ष, हरित सोसाइटी एवं समाज सेवी, विशेष अतिथि श्रीमती शांति अग्रवाल, कहानीकार, संस्था की संस्थापक अध्यक्ष डॉ अहिल्या मिश्रा एवं प्रबंध न्यासी मानवेन्द्र मिश्र (उद्योगपति एवं अध्यक्ष, बिहार असोसिएशन) मंचासीन होंगे।
द्वितीय सत्र का आयोजन 2.30 बजे से किया जाएगा। इस सत्र की अध्यक्षता प्रो ऋषभदेव शर्मा (वरिष्ठ साहित्यकार कवि एवं आलोचक) करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में श्री अवधेश कुमार सिन्हा, प्रसिद्ध साहित्यकार, नई दिल्ली मंचासीन होंगे। सर्वप्रथम डॉ अहिल्या मिश्र (संस्थापक अध्यक्ष कादम्बिनी क्लब) की पुस्तक ‘मील के पत्थर’ निबंध संग्रह का लोकार्पण किया जायेगा। तत्पश्चात श्रीमती मीना मुथा जी का सम्मान किया जायेगा तथा बहुभाषी कवि सम्मलेन आयोजित किया जायेगा। नगर के सभी साहित्य प्रेमियों से सादर निवेदन है कि अपनी उपस्थिति समय से देकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।