हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर 12 और 13 अगस्त को एक आमसभा और एक मुशायरा कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है। 12 अगस्त को शेखपेट में ‘भारत की आजादी में मुसलमानों की भूमिका’ विषय पर आमसभा होगी। जबकि 13 अगस्त को मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन एएआईएमआईएम के मुख्यालय दारुस्सलाम में किया जाएगा।
AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि समुदाय के नेता, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और धार्मिक विद्वान बैठक को संबोधित करेंगे। उन्होंने सभी वर्गों के लोगों से विशेषकर युवाओं से बड़ी संख्या में आमसभा में भाग लेने की अपील की।
AIMIM ke zer-e-ehtam 'Hindustan ki Azadi mein Musalmaan'on ka kirdaar' ke unwaan par 12 august ki shaam, Ba-maqaam: Salare Millat Ground, Brindawan Colony, Tolichowki, Shaikpet mein ek Jalsa-e-Aam ka ehtamam kiya gaya hai. [1/2] pic.twitter.com/iiOjtlIEhc
— AIMIM (@aimim_national) August 10, 2022
ओवैसी ने आगे कहा कि भारत अपनी आजादी के 75 साल मना रहा है। ऐसे समय में फासीवादी और सांप्रदायिक ताकतें इतिहास को विकृत करने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही आजादी की लड़ाई में मुसलमानों की भूमिका को मिटाया जा सके या इसे नजरअंदाज किया जा सके।
हैदराबाद के सांसद ने एक वीडियो संदेश में कहा कि आमसभा में वक्ता ‘स्वतंत्रता आंदोलन में हमारे पूर्वजों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका और उनकी ओर से गिये गये महान बलिदानों को याद करेंगे’ विषय पर प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा, “हम न केवल महान नेताओं को श्रद्धांजलि देंगे बल्कि उनके बलिदानों को याद करेंगे, ताकि हम अपने देश को और मजबूत कर सकें।” (एजेंसियां)