हैदराबाद: एनडीए के उपराष्ट्रपति (Vice President) पद के लिए जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा के बाद अब विपक्षी दलों ने भी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा की है। उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी उम्मीदवार (Opposition’s candidate) मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) होंगी। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने रविवार को इसकी घोषणा की है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है।
गौरतलब है कि विपक्ष दलों से पहले शनिवार को एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। हालांकि इससे पहले मुख्तार अब्बास नकवी, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का नाम प्रमुखता से सुनाई दे रहा था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम भी सामने आया था। लेकिन बीजेपी ने सब को आश्चर्य चकित करते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार बनाया।
इस अवसर पर शरद पवार ने कहा कि मार्गरेट अल्वा के नाम पर 17 विपक्षी दलों ने सर्वसम्मति से फैसला किया है। विपक्षी दलों के नेताओं ने 6 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के चयन को लेकर रविवार को दिल्ली में बैठक बुलाई थी। शरद पवार के आवास पर हुई बैठक में वाम दल, राजद, समाजवादी पार्टी सहित सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए थे।
वहीं, शिवसेना की तरफ से संजय राउत शामिल हुए थे। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस की ओर से बैठक में कोई भी मौजूद नहीं था जो राज्यसभा में दूसरी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है। वहीं, आम आदमी पार्टी भी बैठक में शामिल नहीं हुई। शरद पवार ने कहा कि हम ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछली बार उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिये हमारे संयुक्त उम्मीदवार का समर्थन किया था। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि इस चुनाव में सभी विपक्षी दल एक साथ हैं। (एजेंसियां)
संबंधित खबर :
Delhi | Opposition's candidate for the post of Vice President of India to be Margaret Alva: NCP chief Sharad Pawar pic.twitter.com/qkwyf7FMOw
— ANI (@ANI) July 17, 2022