हैदराबाद: बिहार एसोसिएशन हैदराबाद अधीनस्थ बिहार फाउंडेशन चैप्टर हैदराबाद कार्यकारिणी की ओर से निर्माणाधीन बिहार भवन में बैठक कर उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधानम संस्थान द्वारा शिल्पारामाम आर्ट क्राफ्ट कल्चरल सोसायटी, मधापुर, हाइटेक सिटी में दिनांक 15 से 25 जुलाई तक उद्योग विभाग, बिहार सरकार के सहयोग से आयोजित होने वाले बिहार क्राफ्ट मेला कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बिहार एसोसिएशन मीडिया सेल के प्रभारी दिलीप कुमार द्वारा तैयार समाचार के माध्यम से एसोसिएशन महासचिव प्रभास कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति को सूचना उपलब्ध कराते हुए बैठक में चर्चा की गई। विषयों को विस्तार ढंग से मीडिया के सामने रखा।
उन्होंने कहा हर्ष का विषय है कि मेला का मुख्य आकर्षण बिहार का हस्तशिल्प उद्योग एवं कलाकृति के साथ बिहारी स्वादिष्ट व्यंजनों का रहेगा। बैठक बिहार एसोसिएशन अध्यक्ष हरेराम सिंह की अध्यक्षता में हुआ जो मुख्य रूप से औद्योगिक विकास एवं उनसे संबंधित आयोजन कार्यक्रमों पर केंद्रित था। अध्यक्ष श्रीहरे राम सिंह ने कार्यकारिणी सदस्यों के माध्यम से बिहार के सभी उद्यमियों से अपील करते हुए कहा की इस आयोजन में आप सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और उत्सव का अधिक से अधिक लाभ उठावे। आने वाले भविष्य में बिहार व्यवसाय के क्षेत्र में स्वर्णिम स्थान स्थापित करेगा।
बिहार फाउंडेशन चैप्टर के चेयरमैन मानवेंद्र मिश्रा ने कार्यकारिणी सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया की बिहार क्राफ्ट मेला आयोजन उत्सव के मध्य में बिहार फाउंडेशन के द्वारा दिनांक 23 जुलाई को शाम 4 बजे निवेशक मीट एवं परिचर्चा का कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसकी अगुवाई बिहार सरकार के वरिष्ठ अधिकारी संदीप पॉन्ड्रिक, प्रधान सचिव, उद्योग, बिहार सरकार एवं सी ई ओ बिहार फाउंडेशन तथा श्री आलोक कुमार, आईएएस, विशेष सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार के साथ स्वयं उद्योग एवं श्रम मंत्री बिहार, माननीय शाहनवाज हुसैन करेंगे, जिसमें 100 से अधिक सफल उद्यमियों हिस्सा लेने जा रहे हैं।
बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं बिहार फाउंडेशन चैप्टर हैदराबाद के सचिव उत्तम यादव अपने विचार रखते हुए कहा कि इस आयोजन में बिहार की कलाकृति, हस्तशिल्प एवं स्थानीय व्यंजन का भव्य प्रदर्शन दिखेगा। बिहारी प्रवासी उद्यमियों को निवेशक का हिस्सेदार बन कर बिहार के प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए। उपाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने भी कई उद्यमियों के नाम सुझाए कहा इनको भी मीट का हिस्सा बनाया जाए। चर्चा में हिस्सा लेते हुए सौरभ कुमार सिंह अपने विचार रखते हुए बिहार के कई सफल उद्यमियों का नाम गिनाया और बताया कि यह सभी आयोजन कार्यक्रम को लेकर बहुत ही उत्साहित है।
बैठक में भाग लेते हुए श्री भरत सिंह ने बताया यह आयोजन प्रवासी उद्यमियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। सभी प्रवासी उद्यमियों को इसका हिस्सा बनना चाहिए। बैठक में धीरेंद्र शाह इत्यादि सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में प्रमुख सदस्यों द्वारा सम समायिक विषयों पर एवं उसमें एसोसिएशन के योगदान पर चर्चा की गई। कई सदस्यों ने बैठक में निर्माणाधीन बिहार भवन को यथाशीघ्र पूरा करने पर अपने विचार रखें।
अध्यक्ष हरिराम सिंह ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को आश्वस्त कराया किं बिहार भवन का कार्य जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही सभी वरिष्ठ सदस्यों से सहयोग की अपील कर संसाधन जुटाने परजोड़ देने के लिए कहा।
बैठक के समापन पर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार ने सभी उपस्थित गणमान्य सदस्यों को धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा आज परिस्थिति के अनुकूल मौसम नहीं रहने के बावजूद भी आप सभी वरिष्ठ सदस्य बैठक में उपस्थित हुए और एक महत्वपूर्ण विषय पर परिचर्चा की। इसके लिए आप सभी को साधुवाद है।