हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने बोनालु उत्सव के लिए 15 करोड़ रुपये जारी किये हैं। तेलंगाना के पशु सवंर्धन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने यह जानकरी दी। मंत्री सोमवार को धर्मस्व मंत्री इंद्रकरण रेड्डी, गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली, धर्मस्व आयुक्त अनिल कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने शहर के मंदिर के समितियों के सदस्यों से सरकार की सहायता के लिए आवेदन करने की अपील की है।
गौरतलब है कि 17 जुलाई को सिकंदरबाद और 24 जुलाई को लाल दरवाजा बोनालु उत्सव मनाया जाएगा। मंत्री ने अधिकारियों से सहायता राशि वितरण करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश किया। आर्थिक सहायता धर्मस्व विभाग के अंतर्गत आने वाले मंदिरों के अलावा निजी मंदिरों को भी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में तेलंगाना भवन में भी बोनालु उत्सव को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। बोनालु उत्सव के अवसर पर माता के मंदिरों में रेशम वस्त्र समर्पित किये जाएंगे। 25 जुलाई को चारमीनार के पास 500 कलाकारों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके अलावा शहर के अनेक मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि सिकंदराबाद महाकाली मंदिर और अक्कन्ना मादन्ना में मंदिर में आयोजित जुलूस का आर्थिक व्यय सरकार वहन करेगी। पुराने शहर के दमयंती भवन, गोलकोंडा, रवींद्र भारती, कट्टामैसम्मा मंदिर, सिकंदराबाद महाकाली मंदिर, चिलकलगुड़ा, दिल्ली दरवाजा और अन्य मंत्री में थ्रीडी शो आयोजित किये जाएंगे।