हैदराबाद: डबलिन में मंगलवार रात टी-20 का रोमांचिक मुकाबला देखने को मिला। मैच में आखिरी ओवर में सिर्फ चार रन से हार-जीत का फैसला हुआ। पहला मैच जीत चुकी भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दीपक हुड्डा (104) ने शानदार शतक ठोका तो संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ 77 रन बनाये। 225 के जवाब में आयरलैंड 221 रन ही बना पाया। इस तरह दो मैच की सीरीज 2-0 से भारत के नाम रही।
आयरलैंड की शुरुआत शानदार रही। स्टर्लिंग ने पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार की जमकर पिटाई कर दी। 5.4 ओवर में जब वह आउट हुए तब टीम का स्कोर 72 रन हो चुका था। अनुभवी बल्लेबाज स्टर्लिंग 18 गेंद में 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस विकेट के बाद भी रनो की रफ्तार कम नहीं हुई। दूसरे सलामी बल्लेबाज और कप्तान एंडी एंड्र्यू बलबर्लिन ने 37 गेंद में 60 रन बनाये। पिछले मैच में हीरो बने हैरी टेक्टर ने भी 39 रन बनाये। जॉर्ज डॉकरेल (नाबाद 16 गेंद में 34 रन) और मार्क एडेर (12 गेंद में नाबाद 23 रन) ने आखिरी तक भारतीय बॉलर्स को परेशान किया।
दीपक हुड्डा (57 में 104) और संजू सैमसन (42 में 77) की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 176 रन जोड़े। यह अब तक टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय जोड़ी की सबसे अधिक रन हैं। भारत ने टॉस जीतकर और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने तीसरे ओवर में ईशान किशन का विकेट गंवा दिया। भारत 6 ओवर के बाद 54/1 पर पहुंच गया। हुड्डा ने पावरप्ले के बाद भी अपना आक्रामक रुख जारी रखा और 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
दूसरी ओर, सैमसन ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके चलते भारत 11 ओवर के भीतर 100 रन के पार चला गया। सैमसन ने भी 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इस तरह भारत एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा था। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर सैमसन को क्लीन बोल्ड कर इस बड़ी साझेदारी को तोड़ा। सूर्यकुमार यादव नए बल्लेबाज थे और वह सीधे एक्शन में आ गए। गेंदबाज को एक छक्का और एक चौका लगाया। भारत उसी ओवर में 200 रन के पार चला गया। सूर्यकुमार यादव (15), दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल अपना खाता नहीं खोल सके। हार्दिक पांड्या नाबाद (9 रन पर 15) नाबाद लौटे। आयरलैंड के लिए मार्क अडायर ने तीन जबकि क्रेग यंग और जोश लिटिल ने दो-दो विकेट लिए। (एजेंसियां)
https://twitter.com/BCCI/status/1541864459811319808?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1541864459811319808%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fsports%2Fcricket%2Fcricket-news%2Fire-vs-ind-highlights-india-beat-ireland-in-a-last-thrilling-over-deepak-hooda-and-umran-malik-shines%2Farticleshow%2F92528797.cms