आचार्य आनंद ऋषि साहित्य निधि की सभा आयोजित, लिये गये ये बड़े फैसलें

हैदराबाद: आचार्य आनंद ऋषि की साहित्य निधि की कार्यकारिणी सभा चार कमान स्थित श्री जैन भवन के सभागृह में सुरेश चंद बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आज यहां कार्यदर्शी सुरेश गुगलिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सभा का शुभारंभ सुरेश गुगलिया ने नवकार महामंत्र से किया। इस अवसर पर संस्था के परामर्शदाता स्वर्गीय मांगीलाल सुराणा, स्वर्गीय नेहपाल सिंह वर्मा एवं सह कार्यदर्शी मदनलाल मरलेचा को महामंत्र नवकार का स्मरण कर भावांजलि अर्पित की गई।

कार्यदर्शी की गुगलिया ने गत वर्ष की सभा की कार्यवाही का वाचन किया। कोषाध्यक्ष मदनलाल संचेती ने गत वर्ष का आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जिसे सभा में परित किया गया। सभा में 31वें आचार्य आनंद ऋषि साहित्य पुरस्कार हेतु तिरुवनंतपुरम (केरल) निवासी केसी अजय कुमार और श्री तेजराज जैन सेवा पुरस्कार हेतु श्रीमती मीना मुथा के नामों का सर्वानुमति से चयनित किया गया। ये दोनों पुरस्कार आगामी 31 जुलाई को एक समारोह में प्रदान किये जाएंगे।

इस अवसर पर 31वें आचार्य आनंद ऋषि साहित्य पुरस्कार व श्री तेजराज जैन सेवा पुरस्कार समारोह हेतु मुख्य अतिथि रामचंद्र भलगट, विषेश अतिथि स्वरूपचंद कोठारी व सभा अध्यक्ष डॉक्टर राज नारायणन अवस्थी होंगे। कार्यक्रम व्यवस्था हेतु उप समितियों का गठन किया गया जो निम्न प्रकार से हैं।

संयोजक विजय कटारिया व सह संयोजक श्रीमती विजया पोकरणा, भोजन व्यवस्था मुकेश नाहर, मंच सज्जा हर्ष कुमार मुणोत, दिलीप लोढ़ा व सुरेंद्र सिंघवी। वैयावच विजय कटारिया व पवन कटारिया। मंच व्यवस्था, मदनलाल संचेती विजय कटारिया, सुरेंद्र सिंघवी। संत – साध्वी, पुरस्कार ग्रहिता को समारोह स्थल तक लाने का कार्य सुरेंद्र सिंघवी को सौंपा गया।श्रीसंघ और साधु संतों को समारोह स्थल पर पधारने हेतु विनंती की व्यवस्था का भार हर्ष कुमार जी मुणोत, सुरेश चंद बोहरा, मदनलाल संचेती को सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन हर्ष कुमार मुणोत व श्रीमती मदन देवी पोकरणा करेंगे। प्रचार प्रसार का भार मदनलाल संचेती व दिलीप लोढ़ा निभाएंगे।

इस सभा में सर्वश्री सुरेश चंद बोहरा, हर्ष कुमार मुणोत, सुरेश गुगलिया, मदनलाल संचेती, मुकेश नाहर, दिलीप लोढ़ा, विजय कटारिया, सुभाष मुणोत, अमरचंद कोटेचा, सुरेंद्र सिंघवी और अन्य की उपस्थिति रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X