हैदराबाद : तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में अप्रिय घटना घटी है। भगवान श्रीराम मंदिर में माइक लगाते समय दुर्भाग्य से बिजली के तारों के संपर्क में आने से तीन लोगों की जान चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार, डोर्नकल मंडल के अंदनालापाडु गांव में मंगलवार सुबह श्रीराम मंदिर के लिए माइक वायर लगा रहे थे। इसी समय तीनों बिजली के तारों के संपर्क में आये। इसके चलते तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुब्बाराव, मस्तानराव और वेंकय्या के रूप में की गई है।
इस हादसे के कारण पूरे गांव में मातम छा गया है। मृतक के परिजन फूट-फूट कर रो पड़े हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिल ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुब्बाराव को एक बेटा और एक बेटी है। जबकि मस्तनराव और वेंकय्या को दो-दो बेटे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है। उन्होंने सरकार से मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवाज देने की मांग की है।