हैदराबाद : कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गये आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इसके साथ ही गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात आईपीएल की पहली टीम है।
राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाये। इसके जवाब में गुजरात ने 189 रनों लक्ष्य का पीछा कर लिया। गुजरात के लिए डेविड मिलर ने सिर्फ 38 गेंदों में नाबाद 68 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाये। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 106 रनों की साझेदारी हुई।
संबंधित खबर:
IPL 2022 क्वालीफायर-1: गुजरात और राजस्थान के बीच होगा कड़ा मुकाबला, फिर भी इस टीम का है पलड़ा भारी
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर ने 56 गेंदों में 89 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाये। बटलर की विस्फोटक पारी की बदौलत राजस्थान ने बड़ा स्कोर खड़ा किया है। (एजेंसियां)
इस मैच में दोनों टीमें-
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी।