हैदराबाद: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेाजी की। राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाये। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
राजस्थान रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर ने 56 गेंदों में 89 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाये। राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोस बटलर हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 56 गेंद में 89 रन बनाए। वह नोबॉल पर रन आउट हुए। रियान पराग वाइड गेंद पर रन आउट हुए। संजू सैमसन ने 47 रन बनाकर आउट हुए। देवदत्त पडिक्कल 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद शमी, यश दयाल, आर साई किशोर और हार्दिक पंड्या एक-एक विकेट लिये। बटलर की विस्फोटक पारी की बदौलत राजस्थान ने बड़ा स्कोर खड़ा किया है। गुजरात को 189 रनों का लक्ष्य दिया है।
गुजरात टाइटंस ने एक बदलाव किया है। लॉकी फर्ग्यूसन की जगह अलजारी जोसेफ की वापसी हुई है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स बिना बदलवा के साथ इस मैदान पर उतरी है। (एजेंसियां)
इस मैच में दोनों टीमें-
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी।