हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने एक बार फिर शराबियों के लिए बुरी खबर दी है। केसीआर सरकार ने तेलंगाना में शराब की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने कहा कि बढ़ाये गये दाम गुरुवार से लागू होंगे। बुधवार शाम को इस आशय की घोषणा की गई। पता चला है कि बीयर 20 रुपये और पूरी बोतल पर 80 रुपये बढ़ाये गये हैं। अन्य शराब के दाम कितने बढ़े हैं इसकी आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है।
पिछले साल की तुलना में तेलंगाना में शराब की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है। खासतौर पर बीयर की बिक्री काफी बढ़ी है। गर्मी के मौसम में बीयर की बिक्री ज्यादा हो रही है। आबकारी शाखा के मुताबिक इस सीजन में बीयर की बिक्री में 90 फीसदी का इजाफा हुआ है। मार्च से अब तक 6,702 करोड़ रुपये बीयर की बिक्री हुई है।
बीयर की बिक्री में रंगारेड्डी जिला प्रथम स्थान पर है। इस सीजन रंगारेड्डी में 2.38 करोड़ लीटर बीयर की बिक्री हुई। 1.15 करोड़ लीटर की बिक्री के साथ वरंगल दूसरे नंबर पर है। अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना में शादियां और अन्य उत्सव अधिक हो रहे हैं। इसके चलते शराब की बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए तेलंगाना सरकार ने शराब की बिक्री से अतिरिक्त राजस्व अर्जित करने पर ध्यान केंद्रित किया है।